पटेल जयंती पर लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल में निकाली गई रन फॉर यूनिटी रैली!
CRS पुवायां/शाहजहांपुर-देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का अहम योगदान रहा है, जिसके उपलक्ष्य में सोमवार को नगर के लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल में रन फॉर यूनिटी रैली का आयोजन किया गया! इस उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने रैली निकालकर एकता का संदेश दिया! बच्चों ने स्कूल से नवीन तहसील रोड से एसडीएम आवास होते हुए निगोही रोड तक रैली निकालकर एकता का संदेश दिया!
इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार सक्सेना ने सभी को देश की एकता और अखंडता को कायम रखने की सपथ दिलाई। प्रदीप वैरागी और गौरव मिश्रा ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नमन किया! प्रधानाचार्य दीपक कुमार सक्सेना ने कहा कि,”सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले सरदार पटेल जी को राष्ट्र सदैव कृतज्ञतापूर्वक याद करता रहेगा। उनके दृढ़ संकल्प से ही “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” का स्वप्न साकार होना सम्भव हुआ है! इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टाफ का सहयोग रहा!