
CRS/बुलन्दशहर: श्रद्धा मर्डर को वाजिब ठहराने वाला युवक निकला विकास, ना की राशिद बयान देते वक्त युवक ने अपना नाम बताया था राशिद, आपको बता दें सिकंदराबाद का निवासी है विकास और पेशेवर अपराधी है। बुलन्दशहर और नोएडा में विकास पर दर्ज हैं कई मुकदमें, आरोपी ने 35 के बजाय 36 टुकड़े करने की बात कही। सिकंदराबाद पुलिस ने आरोपी विकास को किया है गिरफ्तार।
