
CRS/मेरठ: कार सवार युवकों ने बीच सड़क जमकर मचाया उत्पात। खुलेआम ट्रैफिक नियमों की आज कल धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, यह दृश्य यूपी के मेरठ का है जहां आप देख सकते हैं किस तरह कार की खिड़की से निकल कर रील्स बनाते हुए सेल्फी ले रहे हैं युवक और यह भी देखिए दोनो कारों पर सवार युवक हूटर बजा कर रील्स बना रहे हैं, अब तो यूपी के कई हिस्सों में आप ऐसा दृश्य देख सकते हैं। लखनऊ की माने तो आए दिन एक सामान्य व्यक्ति भी खुद की गाड़ी पर विधायक, सांसद, पुलिस व उत्तर प्रदेश सरकार लिखवा कर हूटर बजाते हुए भौकाल में रहता है, पर प्रशासन इस पर पाबंदी नहीं लगा पा रहा है। यह मामला है थाना मेडिकल के CCSU रोड का है।
Video Player
00:00
00:00
