CRS/लखनऊ: शंकर जी की मूर्ति के पास आज सड़क धंसी। 20 फिट की गहराई में धंसी है सड़क। पुलिस और स्थानीय लोगों ने बैरिकेटिंग लगाकर रास्ते को किया बंद शंकर जी की मूर्ति की ओर से पावर हाउस की ओर जाने वाला रास्ता बंद किया गया है। स्वेज इंडिया टीम और स्थानीय पार्षद लोहिया नगर वार्ड समेत स्थानीय लोग मौजूद। सुबह 9.30 बजे बीच रास्ते में धंसी सड़क, दो बाइक सवार हादसे का शिकार होने से बचे। विकास नगर थाना क्षेत्र स्थित लोहिया नगर वार्ड में सेक्टर 1 और 2 के बीच का मामला।