गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
विकास खण्ड दीनशाह गौरा में किसान अन्नदाता अभी तक खाद के लिए समितियों के चक्कर लगाईं खूब की परिक्रमा अब जब क्षेत्र के कुछ किसानों को खाद मिली और कुछ को नहीं मिली तो मायूस होकर कुछ किसान अन्नदाता भाईयों ने राम भरोसे बिना खाद के गेहूं फ़सल की बुआई कर दी वही कुछ किसानों ने पूछने पर बताया खाद का इन्तजार करते-करते हार गए कई समितियों के चक्कर लगाए बड़ी-बडी लाईनों में दिनभर खड़े होकर घर लौट आए कुछ जगह सचिव मनमानी कर अपने चहेतों को चोरी छिपे खाद दे दी जब खाद नहीं मिली तो राम भरोसे गेहूं फ़सल की बुआई कर दी गेहूं की बुआई पिछड़ रही थी अब किसानों को गेहूं फ़सल की सिंचाई की चिंता संतानें लगी क्योंकि नहर में उड़ रही धूल किसानों की गेहूं की फसल की सिंचाई कैसे होगी यह किसान भाइयों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है क्षेत्रीय किसान दुर्गा प्रसाद शुक्ला, तेजभान सिंह, दिनेश शुक्ला,पुतान सिंह, राजेश्वर चौरसिया,सन्तलाल गिरि,चन्दन सिंह, कल्लू पासवान आदि किसान भाइयों का कहना है नहर में समय से पानी आ जाए तो गेहूं फ़सल कि सिंचाई हो जाएं वहीं अगेती गेहूं फ़सल और सरसों,आलू की फसल में सिंचाई की इस समय जरूरत है किसानों का कहना है अगेती फसल, सरसों,आलू व गेहूं में सिंचाई के लिए एक पानी देने के लिए नहर में पानी न आने से देरी हो रही है वहीं किसान भाई वर्तमान सरकार को किसानों के प्रति उदासीन रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया कहा सरकार व जिम्मेदार किसानों को समय से खाद,बीज,नहर में पानी नहीं उपलब्ध करा रहे हैं किसान भाइयों का कहना किसान जो अन्नदाता धरती पर भगवान का रूप है उसकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT