ऊंचाहार-पिकअप पर लादकर चोरी से काटकर ले जाई जा रही लकड़ी को वनदरोगा ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है और मामले में वन दरोगा की तहरीर पर ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामला शनिवार शाम का है, जब बाबूगंज पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप में आम की लकड़ी को लादकर ले जाया जा रहा था, जानकारी मिलने पर वन दरोगा दिनेश चंद्र गुप्ता ने पहुंचकर पिकअप को रोक लिया, तब पता चला कि लकड़ी को चोरी से काटकर ले जाया जा रहा है तभी ठेकेदार भी मौके पर आ गया और आरोप है कि वनदरोगा के साथ उसने अभद्रता शुरू कर दी, जिसके बाद वनदरोगा की सूचना पर पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गये और लकड़ी लदी पिकअप को कोतवाली लेकर आये, वहीं पुलिस के पहुंचते ही ठेकेदार मौके से भाग निकला।
रविवार को वन दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने भागवत मिश्रा निवासी जमुनापुर के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि वन दरोगा की तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।