राष्ट्रवादी कवि प्रदीप वैरागी को किया गया सम्मानित!
CRS पुवायाँ/शाहजहांपुर-राष्ट्रवादी कवि और साहित्यकार प्रदीप बैरागी को विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष केके गुप्ता ने अंगवस्त्रम उड़ा कर सम्मानित किया! उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना करने वाले पंडित मदन मोहन मालवीय भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री कवि अटल बिहारी बाजपेई की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत राष्ट्रवादी कवि और साहित्यकार प्रदीप वैरागी अपने अथक प्रयासों से शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए संकल्पबद्ध हैं!
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष महेश गुप्ता ने कहा कि सीमित संसाधनों में शिक्षा समाज और साहित्य के लिए अपने अथक प्रयासों से क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले राष्ट्रवादी कवि और साहित्यकार प्रदीप वैरागी का सम्मान हम सभी क्षेत्रवासियों का सम्मान है! हम श्री वैरागी को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित हो रहे हैं! इस अवसर पर भाजपा के नगर मंत्री अशोक पांडे, आशीष शाह, अंकित गुप्ता, आनंद भारद्वाज, श्रवण कश्यप, हिमांशु पाल आदि उपस्थित रहे!