शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, लिटिल फ्लावर कांवेटं में हुआ कार्यक्रम!
CRS पुवायां/शाहजहांपुर-भारत सरकार की ओर से घोषित प्रथम वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में सिख पंथ के दसवें गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों के बलिदान दिवस पर बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दीं!
शिक्षक लखविंदर सिंह के निर्देशन में आहूत कार्यक्रम में कक्षा 9 की की छात्रा राधिका गुप्ता ने वीर रस की कविता प्रस्तुत कर सभी को भावुक कर दिया! कक्षा 10 की छात्राओं सिमरदीप कौर के नेतृत्व में एक शबद प्रस्तुत किया गया!
इस मौके पर शिक्षिका इंद्रजीत कौर, गुरुप्रीत कौर और राजेश बाबू ने गुरु गोविंद सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। शिक्षक प्रदीप वैरागी ने वीर बालकों की शहादत पर प्रकाश डाला! लखविंदर सिंह ने गुरु गोविंद सिंह और उनके चारों बेटों के जीवन पर प्रकाश डाला! कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ शिक्षक ब्रज भूषण शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया!
कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 की छात्रा आरुषि शर्मा ने किया!