Report CRS रायबरेली 25 दिसंबर, 2022 आज रोहनिया विकासखंड के आधा दर्जन न्याय पंचायतों में जिले के गौरव राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह जी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने उमरन, उसरैना, रसूलपुर में आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचे। दिनेश सिंह ने सर्वप्रथम युग नेता श्रधेय अटल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी व लोगों को उनके विशाल व्यक्तित्व से अवगत कराया। साथ ही उनके जन्मदिवस पर जिला पंचायत रायबरेली द्वारा निर्मित किये जाने वाले दर्जन भर से अधिक विकास कार्यों की सौगात दी जिसमें युवाओं के लिए ओपन जिम, नाला निर्माण, इंटरलॉकिंग, सीसी रोड आदि कार्य सम्मिलित थे तथा कार्यक्रम में उपस्थित हज़ारो जरूरत मंद लोगों को कंबल वितरित किया। सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकालकर अखंड भारत को जोड़ने निकले है। आज मैं श्रधेय अटल जी के जन्मदिवस के इस सुअवसर पर उनके द्वारा कांग्रेस को लेकर की गई भविष्यवाणी को याद करता हु जब उन्होंने कहा था ” मेरी बात को गांठ बांध ले आज हमारे कम सदस्य होने पर आप हंस रहे लेकिन वह दिन आएगा जब पूरे भारत में हमारी सरकार होगी उस दिन देश आप पर हंसेगा और भारत कांग्रेस मुक्त होगा ” आज हमारे आदरणीय मोदी जी ने अटल जी के उस सपने को साकार करते हुए भारत को लगभग कांग्रेस मुक्त कर दिया है अब समय आ गया है जब रायबरेली को भी कांग्रेस मुक्त कर दिया जाए लोगों से इस अपील का आह्वान करने के बाद मंत्री महोदय ने उनके उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि किसान भाई मेरे विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाकर, सरकार से सब्सिडी लेकर अपनी भूमि का सही प्रबंधन करके पारंपरिक कृषि के बजाय औद्योनिक कृषि विधि को अपनाकर अपनी उतनी ही भूमि से होने वाली आय को दुगुना कर सकते हैं। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी जी जिला उपाध्यक्ष भाजपा देवेंद्र सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष ऊंचाहार धनराज यादव सहित रोहनिया ब्लॉक के शत प्रतिशत प्रधानगण व क्षेत्र पंचायत सदस्य गण उपस्थित रहे।