गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली गदागंज थाना में तैनात दीवान महेश पाल यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत बारारा बुजुर्ग से ड्यूटी कर के मोटर साइकल से वापस आ रहे थे तभी महामाया के पास पहुंचे ही थे की सामने से अचानक नीलगाय आ गई जिससे उनकी टक्कर हो गई और नीलगाय की टक्कर से उनके प्राण निकल गए जब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीन शाह गौरा ले जाया जाता है तब तक दीवान महेश पाल यादव की मौत हो चुकी थी डॉक्टरों ने दीवान को मृत घोषित कर दिया दीवान कि मौत से गदागंज थाना क्षेत्र में सन्नाटा सा पसरा इस दुखद घटना को सुनते ही गदागंज थाना में सन्नाटा छा गया इस दुखद घटना को सुनकर यह घटना एकाएक अचानक घटित होने से क्षेत्र के लोगों ने देहरा दुख जताया है वहीं थाना प्रभारी अरविंद सिंह गदागंज थाना की पूरी टीम सहित थाने में सन्नाटा छा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर ज्ञान प्रसाद सिसोदिया ने बताया कि महेश पाल यादव दीवान को जो सड़क दुर्घटना ग्रस्त हो गए थे इलाज हेतु लाया गया था लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT