Report CRS रायबरेली 13 जनवरी, 2023 प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार, रायबरेली में जिला कौशल समिति के सदस्यों एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन में आबद्ध समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं की एक संयुक्त समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव उपस्थित रहीं। उक्त बैठक में कौशल विकास से सम्बन्धित समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं एवं जिला कौशल समिति के समस्त विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मा0 मंत्री जी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे जनपद में संचालित अधिक से अधिक बच्चों की संख्या वाले विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराएं ताकि उन विद्यालयों में कौशल विकास प्रशिक्षण संचालित किया जा सके। मंत्री जी ने समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं से कहा कि वे जनपद में ऐसे प्रशिक्षण कोर्स संचालित कराएं जिससे अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हो सके। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि समस्त प्रशिक्षण प्रदाता एवं जनपदीय अधिकारियों से अधिक से अधिक कैरियर काउंसलिंग कराना सुनिश्चित करें, जिससे उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान कराया जा सके।
मा0 मंत्री जी द्वारा जनपद में संचालित श्री विश्वामित्र शिक्षण समिति के प्रतिनिधि से एक बुकलेट बनाने के लिए कहा गया, जिसमें कुछ सफलता की कहानी हों, उसको बनाकर उपलब्ध कराने को कहा गया तथा खाद्य प्रसंस्करण में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने पर भी चर्चा की गयी।बैठक में अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग, प्रभारी राष्ट्रीय फल संरक्षण केन्द्र, परियोजना अधिकारी डूडा, आरसेटी इण्डियन बैंक, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी एवं खाद्य प्रसंस्करण, उपायुक्त श्रम अधिकारी, विश्व बैंक के प्रतिनिधि, सुश्री तनुजा यादव, जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन, एमआईएस प्रबंधक राजीव कुमार सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया।