गदागंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली गदागंज थाना मैं तैनात हेड कांस्टेबल दीवान महेश यादव की बृहस्पतिवार की शाम 6.30 को बरारा बुजुर्ग बैरीकेटिंग से ड्यूटी कर मोटरसाइकिल से वापस आ रहे थे तभी माधवपुर जंगल के पास अचानक नीलगाय आ जाने से जोरदार टक्कर हो गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें 112 डायल कर पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से इलाज हेतु सीएचसी दीन शाह गौरा ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था तत्पश्चात उनके परिजनों को सूचित करते हुए नियम अनुसार आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की गई।
आज दिनांक 13 जनवरी को पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी,अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत सिंह व डलमऊ क्षेत्रधिकारी अशोक कुमार सिंह व गदागंज थाना प्रभारी अरविंद सिंह के साथ मृतक महेश यादव दीवान के परिजनों से मुलाकात की की गई तथा उनके शव पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि देकर स सम्मान रूप से अंतिम विदाई दी गई और परिजनों को पार्थिव शरीर सौंप दिया गया।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT