लोकेशन- रायबरेली
रिपोर्ट – मोहम्मद जावेद
स्लग- पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे रायबरेली।
एंकर- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज रायबरेली पहुंचे आपको बताते चलें कि समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री व 183 विधानसभा ऊंचाहार से विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे की माता श्रीमती विद्या देवी जी की बरसी में शिरकत करने पहुंचे थे आपको बताते चलें कि अखिलेश यादव ने रायबरेली पहुंचकर सर्वप्रथम डॉ मनोज कुमार पांडे की माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही इस मौके पर समाजवादी पार्टी के विधायक गण मौजूद रहे जिनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वार्ता की तत्पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा पत्रकारों के पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठे बेईमानों की सरकार है इस सरकार में नाही किसान सुरक्षित है और ना ही युवा बेरोजगार उन्होंने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह सरकार अपने कार्यकाल में युवाओं को रोजगार नहीं दे सके साथ ही साथ यह सरकार किसानों के पेट पर लात मारने का काम कर रही है जिस तरीके से आवारा मवेशी किसानों की फसलों को चल रहे हैं और अन्नदाता रातों को जागने के लिए मजबूर है साथ ही आवारा पशुओं से अपनी फसल महफूज रखने के लिए आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं साथ ही मीडिया कर्मियों के पूछे जाने पर हाल ही में उनके आईटी सेल के नेता जगन्नाथ यादव की गिरफ्तारी हुई थी उस संबंध में आपका क्या कहना है तो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरे बारे में कह रहे थे कि मैं 12:00 तक सोता हूं शायद उनका इशारा अपनी पुलिस की तरफ से जब मैं डीजीपी कार्यालय पहुंचा तो पता चला कि वह मेरे लिए नहीं उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए कह रहे थे कि वह 12:00 बजे जाती है वह पत्रकारों के पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार अपनी कमियों को छुपाने के लिए जनता जनता साथ ही साथ विपक्षी दलों के नेताओं की आवाज दबाने के लिए पुलिस को आगे कर देती है और उनके ऊपर झूठे मुकदमे लौटने का काम करती है साथ ही उन्होंने पत्रकारों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप भी सरकार के खिलाफ निष्पक्ष खबर दिखाने का काम करते हैं उत्तर प्रदेश पुलिस पत्रकारों पर भी मुकदमा लिख देने का दबाव बनाती है वही अखिलेश यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा कि रायबरेली लोकसभा सीट से प्रत्याशी उतारेंगे कि नहीं इसका जवाब चुनाव आने पर दिया जाएगा साथ ही साथ हाल ही में गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना को लेकर पत्रकारों द्वारा सवाल पूछा गया कि पीड़ित परिवार को कोई आर्थिक सहायता दी जाएगी कि नहीं तो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना था कि हमारे नेतागण निरंतर उस परिवार के संपर्क में हैं और समाजवादी पार्टी की तरफ से उनकी आर्थिक सहायता की जाएगी।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT