गांव धारा में आयोजित किया गया सामाजिक समरसता सहभोज!
समरसता सहभोज से मिलता है भाईचारे को बढ़ावा:राजीव शर्मा!
सामाजिक समरसता सहभोज से मिटता है भेदभाव:विजय वर्मा
CRS पुवायां/शाहजहाँपुर-रविवार को क्षेत्र के गांव धारा में प्रति वर्ष की भांति एक विशाल सामाजिक समरसता साईं भोज का आयोजन किया गया! आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रतिवर्ष मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में 14 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को तिथि परिवर्तन के कारण इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को किया गया! उन्होंने बताया कि सामाजिक समरसता और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है!
होली चिल्ड्रन स्कूल के प्रबंधक और जेंटलमैन साइकिल क्लब के संस्थापक राजीव शर्मा ने कहा कि सामाजिक समरसता के कार्यक्रमों से भाईचारे को बढ़ावा मिलता है!
धर्म जागरण समन्वय के जिला संयोजक विजय वर्मा ने कहा कि सामाजिक समरसता सहभोज के कार्यक्रम भेद भाव को मिटाने में सहायक होते हैं! इस अवसर पर तमाम क्षेत्रीय गणमान्य और राहगीर सहभोज कार्यक्रम में सम्मिलित हुए!
जिसमें प्रमुख रूप से धर्म जागरण समन्वय के जिला संयोजक विजय वर्मा,विहिप के उदयवीर सिंह, प्रमोद सिंह, गायत्री परिवार के प्रतिनिधि डॉ प्रदीप कटियार,भाजपा के नगर अध्यक्ष महेश गुप्ता, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विपिन शुक्ला, जेंटलमैन साइकिल क्लब के राजीव शर्मा, डॉ रवीन्द्र बाजपेई, श्याम कुमार त्रिवेदी, मुकेश गुप्ता,मनोज प्रजापति,रामू गुप्ता,सुनील कुमार, रामनिवास, सूरज,वराहुल,सुरेन्द्र कुमार, राजेश गुप्ता, नन्हे लाल, रोहिताश गुप्ता,आदेश दीक्षित रामबरन, रामकुमार, अमृत गुप्ता , प्रदीप वैरागी,सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे