जिला पंचायत सदस्य सन्तोष सिंह चौहान ने गरीबों में बांटे कंबल।
गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली दीनशाह गौरा दितीय जिला पंचायत सदस्य सन्तोष सिंह चौहान उर्फ लालू सिंह ने 14 जनवरी दिन शनिवार को गरीबों में कंबल वितरित किए सन्तोष सिंह चौहान उर्फ लालू सिंह गरीबों व जरूरत मदों को पिता की पुण्य स्मृति में निज निवास ग्राम सभा बासी रिहायक में ठंड से बचाव हेतु लगभग 3000 से अधिक कम्बल वितरित किए विशाल खिचड़ी भोज में पहुंचे स्वतन्त्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा जल्द ही ग्राम सभा में ओपन जिम बनवाया जाएगा इन्जीनियर संतोष सिंह चौहान उर्फ लालू सिंह ने कहा गरीबों असहायों की मददकर समाज की सेवा करना चाहिए।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT