Report CRS रायबरेली 20 फरवरी, 2023 प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने आज श्री बसवराज बोम्मई जी (मुख्यमंत्री-कर्नाटक) की उपस्थिति में कर्नाटक सरकार द्वारा आयोजित बंगलुरु में तीन दिवसीय ‘‘इंटरनेशनल ट्रेड फेयर ऑन मिलेट्स एंड ऑर्गेनिक’’ कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग किया एवं प्राकृतिक खेती पर आधारित कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्रीमती शोभा कारनदलाजे ज, केंद्रीय कृषि मंत्री श्री कैलाश चौधरी जी, उ0प्र0 के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी, उ0प्र0 के कृषि राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह औलख जी, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज सिंह जी, निदेशक मंडी श्रीमती अंजनी सिंह जी, संयुक्त निदेशक सांख्यिकी श्रीमती सुमिता सिंह जी आदि प्रमुख रूप से उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे।