Report CRS रायबरेली 20 फरवरी, 2023 जिाधिकारी के निर्देश पर सचिव, रायबरेली विकास प्राधिकरण श्रीमती पल्लवी मिश्रा की अध्यक्षता में रायबरेली विकास प्राधिकरण के सभागार में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपीजी0आईएस) 2023 के क्रम में आज ‘‘इन्वेस्टर्स मीट’’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इन्वेस्टर्स मीट में रायबरेली विकास प्राधिकरण के द्वारा निवेदशकों के माध्यम से 180 करोड़ का रियल स्टेट में निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए है। इसके पूर्व 92.50 करोड़ के निवेश का पंजीकरण हो चुका है और इस प्रकार वर्तमान तक कुल 272.50 के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुये है। प्राधिकरण द्वारा रियल स्टेट में और भी प्रस्ताव प्राप्त करने का प्रयास किया जायेगा।