रायबरेली हरचंदपुर लोकसभा प्रवास योजना के अंतर्गतआगामी कार्यक्रमों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक हरचंदपुर मंडल में हनुमान जी की कुटी पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राम जी श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता मेंआयोजित की गई जिसमें विधानसभा प्रभारी अभिलाष चंद कौशल ने सभी मंडल, शक्ति केंद्र संयोजक ,प्रभारी एवं बूथ कार्यकर्ताओं से 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के शक्ति और सामर्थ्य से इस बार रायबरेली की सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के बताए हुए आगामी कार्यक्रमों एवं केंद्र ,व राज्य सरकार की अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करें ।मंडल प्रभारी व पूर्व जिला अध्यक्ष पशुपतिशंकर बाजपेई जी ने सभी कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों के बारे में विधिवत रूप से बताया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरचंदपुर ब्लॉक प्रमुख पीयूष प्रताप सिंह , नरेंद्र सिंह भंडारी, योगेंद्र घिल्डियाल, मनीष सिंह ,मंजू सिंह ,मुन्ना पांडे, सुधीर सिंह सहित सभी मंडल कार्यकर्ता, शक्ति केंद्र संयोजक, प्रभारी ,उपस्थित रहे।