गदागंज, रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
गदागंज रायबरेली अपने सख्त कार्यशैली एवं ईमानदारिता से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले थाना प्रभारी अरविंद सिंह गदागंज ने कहा कि अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है और अपराधियों को भेजा जाएगा जेल थाना प्रभारी गदागंज सरकार की मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल निर्देशन में खरे उतर रहे हैं जो कि अपराधियों पर अपना शिकंजा कसते ही जा रहे हैं और थाना क्षेत्र में अमन-चैन का वातावरण बनाए हुए हैं रात दिन अपनी अथक परिश्रम से थाना क्षेत्र में शांति का माहौल है जिसका मुख्य श्रेय सानिध्य सफल पर्यवेक्षण श्री अशोक कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी डलमऊ के ऊपर जाता है क्षेत्राधिकारी की सूझबूझ से डलमऊ सर्किल में आने वाले थाने की कार्यशैली एवं कर्तव्यनिष्ठा एक उनकी अलग पहचान है थाना प्रभारी गदागंज अरविंद सिंह के द्वारा आए दिन अपनी अगुवाई में क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने के लिए पैदल गस्त जारी है विभिन्न वाहनों की चेकिंग के साथ बिना हेलमेट लगाए अथवा सीट बेल्ट ना बांधे पाए जाने पर उन्हें गुलाब का फूल देकर सीट बेल्ट लगाने एवं हेलमेट लगाने की प्रेरणा दी जा रही है थाना क्षेत्र गदागंज की आम जनता के बीच थाना प्रभारी अरविंद सिंह का कार्य करने का तौर तरीका सराहनीय है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT