गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली जिले में किसानों को अपनी फसल बचाने में संकट गहराया पहले गेहूं बोने के समय खाद बीज समय से नहीं मिला फिर नहर में पानी नहीं आ रहा था विकास खण्ड दीनशाह गौरा ब्लाक के किसान आवारा जानवरों को अपने अपने खेतों से दौड़ाकर गदागंज चौराहे से होते हुए धमधमा चौराहे पर पहुंचाया यह आवारा जानवर गेहूं की फसल नष्ट किए जा रहे हैं किसानों को अपनी फसल की सुरक्षा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पहले बाढ़ ने धान के फसलों पर पानी फेरकर किसानों की कमर तोड़ी। किसी तरह खाद बीज का इंतजाम कर गेहूं की फसल उगाई तो छुट्टा मवेशियों के कारण रातभर जागकर फसलों को बचाने में जुटे हैं।अब किसानों को अपनी फसल बचाने की चुनौती बनी हुई है आवारा जानवरों के कारण रात रात भर जगना पड़ रहा किसान अन्नदाताओं की परेशानी कैसे दूर हो किसानों के लिए गहरा संकट मंडराया हुआ है
क्या बोले ग्रामीण
ग्रामीण अखिल तिवारी ,शास्वत दीक्षित , शिवम् सिंह , अपूर्व सिंह , तूफान सिंह , अमर सिंह , अंकुश सेठ , ॐ तिवारी ने बताया आवारा जानवरों से गेहूं की फसल नष्ट हो रही है योगी सरकार बड़े बड़े वादा करतीं हैं जानवरो को गौशालाओं में छोड़ने की बात करतीं हैं यह आवारा जानवर सड़क पर खुलेआम परेट करते जगह जगह नज़र आते हैं आवारा जानवरों से गेहूं की फसल तो नष्ट हो ही रही है वहीं राहगीर भी आए दिन आवारा जानवरों से टकराकर चोटिल हो रहें हैं। अपनी जान गवा रहे है अब देखना ये है कि सरकार के द्वारा इन आवारा जानवरों से किसान अन्नदाताओं को छुटकारा कब मिलेगा
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT