ऊँचाहार,रायबरेली। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के गाँव की गलियारों में घूम-घूम कर छात्रों ने सामूहिक रूप से लोगों को जागरूक किया। बच्चो को उच्चतर शिक्षा मिल सके इसके लिए जमकर नारे भी लगाए । सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी के पूर्व में दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार न्याय पंचायत ऊंचाहार देहात के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कैथवल में संयुक्त रुप से स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन हुआ जिसमें प्राथमिक विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका संध्या सिंह ,सहायकअध्यापिका प्रतिभा मिश्रा, एवं सहायक अध्यापक सुरेश चौरसिया, तथा विद्यालय के एसएससी के अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैथवल से इंचार्ज प्रधानाध्यापक विनय कुमार गौड़, राजू, अमित कुमार तिवारी, एवं बड़ी संख्या में अभिभावक गण एसएमसी के सक्रिय सदस्य, महिला सदस्य ,वार्ड सदस्य ,एवं बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं आदि उपस्थित रहे रैली का कुशल दिशा निर्देशन एआरपी शैलेंद्र कुमार पांडे एवं ज्ञान प्रकाश पांडे जी द्वारा किया गया।
RAEBARELI
CORRESPONDENT