गदागंज , रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
ऊंचाहार विधानसभा से विधायक डा मनोज कुमार पांडे ने विकास खंड दीन शाह गौरा ब्लाक सभागार में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक कर समस्याएं सुनी कई ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायत अधिकारी बुधराम की शिकायत की व ग्रामीणों के मृत्यु व जन्म प्रमाण पत्र के लिए महीनों चक्कर लगाने पड़ते है उसके बावजूद प्रमाण पत्र नहीं मिलता व आवास के नाम पे मनमानी तरीके से आवास की जांच करते है और पात्रों का नाम आवास से काट देते हैं ,आवारा जानवरों को लेकर लोगों में बहुत आक्रोश देखने को मिला विधायक ने कहा जनता की समस्या सुनकर समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से किया जाए वहीं जब इस संबंध में विधायक मनोज कुमार पांडे ने पूछा तो ग्राम पंचायत सेक्रेटरी ने बताया कि CMO ऑफिस से आईडी पासवर्ड न मिलने की वजह से मृत्यु प्रमाण पत्र न बन पाने की बात कही ..वहीं विधायक ने अधिकारियों को चेतावनी दी की समस्यायों का समाधान 15 दिन के अंदर हो जाना चाहिए वहीं इस संबंध में सीएमो से बात की और उनको भी ओटीपी डाटा भेजने के लिए कहा और मुरैठी ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन में लाइट न होने की भी शिकायत की ऊंचाहार के वर्तमान विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय ने ब्लाक सभागार में बैठक आहूत कर बुधवार को सुनी जनता की समस्याएं विधायक ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा जनता को किसी भी प्रकार की समस्याओं को लेकर इधर उधर चक्कर लगाना न पड़े
कई ग्राम प्रधानों ने मनरेगा से 60और40 के अनुपात में काम न मिलने व भेदभाव पूर्ण ग्राम सभावओ को काम देने का आरोप लगाया ..!
थुलरई निवासी देवेश वर्मा ने विकास खंड से सम्भंधित IGRS में आयी शिकायतों के बारे में गलत रिपोर्ट लगाने की बात कही ..!
राम विलाश यादव निवासी मेलथुआ ने बताया की उनके परिजनों का मृत्यु प्रमाण पत्र 2 साल से नहीं बना ..!
बैठक में जिले से नामित अधिकारी DC – NRLM जनार्दन सिंह ,खंड विकास अधिकारी हरीश चंद्र गुप्ता , ग्राम विकास अधिकारी सतीश कुमार चतुर्वेदी ,सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चिकित्सक ज्ञान प्रताप सीसौदिया ,अवर अभियंता उप केंद्र गदागंज नितेश दुबे व कई ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी उपस्तिथ रहे ..!
वही इस बैठक में ब्लॉक सभागार में अशोक मिश्रा ,रवीद्र पांडेय , जगदेव यादव, राजेश यादव , सुधीर पासवान , मत्ते मिश्रा आदि कई लोग उपस्तिथ रहे ..!
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT