ऊँचाहार,रायबरेली। अज्ञात कारणों से खलिहान में लगे गेंहू की फसल के ढेर में आग लग गई, जिससे तीन बीघे की फसल जलकर नष्ट हो गई, कोतवाली में मामले की तहरीर दी गई है।
क्षेत्र के कंदरांवा गाँव निवासिनी फूलकुमारी ने अपनी तीन बीघे गेंहू की फसल कटवाकर पास में मौजूद खलिहान में मड़ाई के लिये जमा करवाया था, जिसकी मड़ाई सोमवार को होनी थी, लेकिन अज्ञात कारणों से रविवार की देर रात गेंहू की फसल के ढेर में भीषण आग लग गई, वहीं पास की बाग में मौजूद व्यक्ति ने फूलकुमारी को इस बात की जानकारी दी, लेकिन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक गेंहू 450 बोझ जलकर खाक हो चुके थे।पीड़िता ने सोमवार को मामले की तहरीर दी है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
RAEBARELI
CORRESPONDENT