स्नातक चुनाव हेतु पोलिंग पार्टियों एवं माइक्रो आब्जरवर्स का रैंडमाईजेशन सम्पन्न हुई!
CRS शाहजहाँपुर-जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित एन आई सी में बरेली-मुरादावाद खण्ड स्नातक निर्वाचन 2023 सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पोलिंग पार्टियों एवं माइक्रो आब्जरवर्स का रैंडमाईजेशन सम्पन्न हुई! रैंडमाईजेशन के उपरान्त 32 पोलिंग पार्टियों एवं 5 अतिरिक्त पोलिंग पार्टियों सहित 32 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की जाएगी! पोलिंग पार्टियां दिनांक 29 जनवरी 2023 को कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रांगण से प्रस्थान करेगी। दिनांक 30 जनवरी 2023 को प्रातः 08 बजे से अपराह्न 04 बजे तक मतदान संपन्न कराया जाएगा।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व त्रिभुवन, जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।