ऊँचाहार,रायबरेली। कोतवाली में तहसीलदार व सीओ
की अध्यक्षता में आगामी पर्व अलविदा जुमा, इदुल फितर को लेकर संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई । आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील किया गया।
मंगलवार को कोतवाली परिसर में तहसीलदार अजय गुप्ता व सीओ अशोक सिंह की अध्यक्षता में पवित्र माह में आने वाले अलविदा जुमा व ईदुल फितर के पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। तहसीलदार अजय गुप्ता ने कहा कि रायबरेली जिले का इतिहास रहा है यहाँ कभी हिन्दू-मुस्लिम में कोई विवाद नहीं हुआ है। युवा वर्ग के लोगों पर विशेष नजर रखकर हर प्रकार की अराजकता को रोकना हमारे साथ सभी संभ्रांत लोगों का दायित्व है। सीओ अशोक सिंह ने बताया ईद का पर्व खुशी का पर्व है इसे हम सब को ख़ुशी के साथ मानना चाहिए यदि किसी अराजक तत्व द्वारा अराजकता फैलाई जायेगी तो इसकी शिकायत करें पुलिस तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही करेगी।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, प्रधान उसरैना इफ्तिखार अहमद, प्रधान धनराज यादव, सभासद सलीम कुरैशी, सभासद मोहम्मद अंसार,मौलाना ओवैस नकवी,मौलाना अली रजा, डॉक्टर यूसुफ मंसूरी सहित अन्य संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
RAEBARELI
CORRESPONDENT