ऊंचाहार-शादी कार्यक्रम के दौरान डीजे बजाने को लेकर बारातियों व घरातियों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गये, जिसमें तीन घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है, वहीं मामले में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।
बुधवार को गाँव निवासी रामनाथ की बेटी की शादी थी,बारात क्षेत्र के जब्बारीपुर गांव से आई थी,रात्रि में डीजे पर नाचते हुए बाराती दरवाजे पहुंचे, उसी दौरान बताते हैं कि रामनाथ के भतीजे श्याम कुमार से बारातियों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई, घटना में एक पक्ष से श्याम कुमार व बाराती पक्ष से विकास कुमार 17 वर्ष, आकाश 19 वर्ष निवासी पूरनशाहपुर व अंकित 12 वर्ष निवासी जब्बारीपुर घायल हो गये, वहां मौजूद लोगों ने बराती पक्ष के घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
गुरुवार को घायल हुए श्याम कुमार की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि मारपीट के मामले में एक पक्ष से तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।