ऊंचाहार-बुधवार की रात अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में कुल चार लोग घायल हो गये, सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
पहली घटना गदागंज थाना क्षेत्र के धमधमा चौराहे के पास की है, जहां बुधवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मनोज कुमार 26 वर्ष व रोहित कुमार 28 वर्ष निवासी बरगदही मजरे ऊंचाहार देहात घायल हो गये, राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
दूसरी घटना ऊंचाहार सलोन मार्ग पर मनीरामपुर पुल के पास की है, जहाँ बुधवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार सुनील कुमार 25 वर्ष व अर्जुन 24 वर्ष निवासी धमधमा घायल हो गये, राहगीरों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल चार लोग सीएचसी आये थे, जिनका उपचार किया गया है।