ऊंचाहार-गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में लगे वाहनों के मानक विहीन तरीके से चलने पर सड़क उखड़ गयी है और धूल उड़ने के कारण राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है, इसी से नाराज ग्रामीणों ने सूची खरौली मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया, जिससे काफी देर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझाबुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया।
क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग गांव के पास गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण करा रही कम्पनी द्वारा प्लांट लगाया गया है, जहां से दर्जनों डंफरो द्वारा निर्माण सामग्री ढोई जाती है, जिसके कारण सड़क पूरी तरह से उखड़ गई हैं और साथ ही साथ सड़क पर उड़ती धूल से राहगीरों का जीना दूभर हो गया है।इसी बात से नाराज होकर दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह इटौरा बुजुर्ग तिराहे पर सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे वाहनों का लंबा काफिला सड़क पर लग गया, ग्रामीण राम सिंह, जयमल सिंह आदि लोगों ने बताया कि एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य में लगे डम्फर मानक विहीन तरीके से अधिक गति में चलते हैं जिसके कारण सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, वहीं धूल उड़ने के कारण लोगों को आने जाने समस्या होती है, इसीलिए हमारी मांग है कि सड़क की मरम्मत करायी जाये और धूल न उड़े इसके लिए कम्पनी द्वारा पानी का छिड़काव कराया जाये, हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा ग्रामीणों को मामले में कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत कराया गया है।