मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत एक मुस्लिम जोड़े समेत 16 जोड़ो का हुआ सामूहिक विवाह
ऊंचाहार-प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सब जन कल्याणकारी योजनाओं में एक मुख्यमंत्री विवाह योजना का सफल आयोजन ऊंचाहार विकास खंड कार्यालय के प्रांगड़ में किया गया | जिसमे नवयुवक एवं नवयुवतियों ने विवाह बंधन में बंधकर अपने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया |
वैवाहिक स्थल की तैयारियों में विकास खंड के सभी कर्मचारी पूरी तल्लीनता से लगे रहे | कार्यक्रम में बी डी ओ हरिश्चंद्र गुप्ता व एडीओ आइएसबी हरिनारायण सिंह हो रहे समारोहों का सूक्ष्मता से आकलन करते दिखे |
विवाह कार्यक्रम में 15 हिन्दू जोड़ो की शादी पुरोहित राजकुमार मिश्रा द्वारा मंत्रोचारण के साथ विधि विधान से करायी गई, तथा एक मुस्लिम जोड़े का निकाह मौलवी मोहर्रम अली द्वारा सम्पन्न कराया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एडीओ समाज कल्याण अमित कुमार ने महती भूमिका निभाई।
सभी नव दम्पतियों को सरकार की तरफ से मुहैया सुविधाओं में उनकी घर गृहस्थी में उपयोग होने वाली वस्तुएं जैसे , गिलास , प्लेट ,लोटा , पानी की टंकी , कूकर , वा कपड़े आदि दिये गये इसके अलावा वैवाहिक जोड़ो के सम्मिलित बैंक खाते में सरकार द्वारा 35000 रुपये भी दिये जायेंगे |
इस मौके पर प्रमुख पति बीएन मौर्या, प्रधान धनराज यादव,प्रधान आनंद पाण्डेय, प्रधान शिवकुमार, प्रधान शमशाद, प्रधान राजकुमार मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।