ऊंचाहार-पैसा न देने पर ई रिक्शा चालक को रास्ते में रोककर निर्ममता पूर्वक होमगार्ड पर मारपीट का आरोप लगा है, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी होमगार्ड के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
पूरे बददा मियां गांव निवासी जगदीश ई रिक्शा चालक है, उसका कहना है कि शुक्रवार की सुबह वो ई रिक्शा लेकर सबीसपुर की तरफ जा रहा था, तभी अरखा गांव के पास थाने में तैनात होमगार्ड उसे रोककर पैसे मांगने लगा, जब उसने पैसे देने से मना किया तो आरोप है कि उसकी लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी,जिससे उसके पैर में गम्भीर चोटें आई है।
पीड़ित ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया है कि तहरीर के आधार पर होमगार्ड रामकृपाल मौर्या निवासी अरखा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।