Report CRS रायबरेली 02 मार्च, 2023 प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने आज कोरिहरा लालगंज निवासी सिपाही श्री राघवेन्द्र सिंह के पार्थिव शरीर को पुष्पाजंली अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि सिपाही श्री राघवेंद्र सिंह का प्रयागराज की एक घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका लखनऊ में इलाज चल रहा था, कल उनका निधन हो गया। मा0 उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने गेगासो घाट पहुंचकर उनके अंतिम संस्कार में सम्मिलित हुए एवं पुण्यात्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर शांति के लिए प्रार्थना की।