जिलाधिकारी ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक की पैदल यात्रा में की सहभागिता!
वाटर वूमेन शिप्रा के साथ जिला प्रशासन ने उतारी गोमती नदी की आरती
वाटर वूमेन के साथ जिलाधिकारी ने किया पन्नघाट पर वृक्षारोपण
CRS पुवायां/शाहजहांपुर-सोमवार को गोमती उद्गम स्थल से विलय स्थल तक चलने वाली वॉटर वुमन की 960 किलोमीटर की पदयात्रा गदाई घाट से चलकर गुटैया घाट,चकलुआ घाट, पन घाट तक पहुंची! पन घाट पहुंचकर जिलाधिकारी शाहजहांपुर ने पूरे जिला प्रशासन के साथ पदयात्रियों का स्वागत करते हुए कहा की इस तरह के योगदान की पर्यावरण एवम हमारे जीवन को आवश्यकता है! इस तरह का जनजागरण से निकलने वाली क्रांति ही कल पर्यावरण में सहयोगी होगी! पन घाट पर जिलाधिकारी ने वाटर वूमेन शिप्रा के साथ उपजिलाधिकारी एवम क्षेत्र अधिकारी समेत जिला प्रशासन के साथ मां गोमती नदी की आरती करके वृक्षारोपण भी किया!
उपजिलाधिकारी पुवायां ने वॉटर वुमन शिप्रा को आश्वस्त किया की गेहूं की फसल कटते ही गोमती माता की जमीन का चिन्हीकरण कराकर कब्जामुक्त कराया जाएगा एवम इसके संरक्षण के लिए सरकार की ओर से हरसंभव प्रयास किया जाएगा।क्षेत्रअधिकारी ने जल को लेकर किए जा रहे कार्य की सराहना की! इस दौरान कार्यक्रम में राजीव सिंह, डा आशुतोष मिश्रा, कपिल गुप्ता बीटू, दिलप्रीत सिंह, राजदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, संजय त्रिपाठी, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी,राजविंदर सिंह, , बघेल सिंह, हरजीत सिंह, बलराज सिंह, मिंटू, सुबोध गुप्ता, महेश गुप्ता, विकास गुप्ता, बाबा रूद्र नंद, अभय मिश्रा, देवेश गंगवार ,भाजपा नगर अध्यक्ष महेश गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष केके गुप्ता, अभय मिश्रा जी,अंजुल सिंह, मोनू शुक्ला, नीरज पांडे, विजेंदर प्रजापति, सुबोध वर्मा, संजीव शुक्ल, विश्व हिंदू परिषद प्रांतीय उपाध्यक्ष राजीव सिंह, युकपिल चिराग गुप्ता समेत सैकड़ों गोमती भक्तों ने पैदल यात्रा में भाग लिया!