लालगंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
एंकर अनार जलाते समय युवक के हाथ में दगा अनार अनार फटने से युवक गंभीर रूप से झुलसा गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जमुरांवा गांव का है जहां निमंत्रण गया एक युवक सरफराज पुत्र फैजान कहीं से अनार पा गया था और उसको घर में लाकर हाथ के ऊपर जला रहा था तभी अचानक अनार फट गया अनार फटने से सरफराज का चेहरा व हाथ बुरी तरह से झुलस गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सीएचसी लालगंज पहुंचे लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया है जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT