सलोन रायबरेली-
प्रेमी प्रेमिका की खबरें तो कई बार पढ़ी होगी।लेकिन वही एक शादीशुदा महिला बच्चों को छोड़कर फरार हो जाए तो क्या सोचेंगे।एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया। काफी खोजबीन के बाद पत्नी न मिलने पर पति ने पुलिस से बरामदगी की गुहार लगाई। जानकारी के अनुसार सलोन कोतवाली क्षेत्र के गडही मजरे रसूलपुर निवासी रामराज पुत्र श्रीपाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मेरी पत्नी तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर फरार हो गई।साथ ही नगदी समेत जेवर भी उठा ले गई।मैं बाहर भट्ठे पर दैनिक मजदूरी करता हूं।होली पर मैं आया था तब से यही हूं रिश्तेदारी में निमंत्रण गया था वापस लौटा तो देखा तो पत्नी जानकी देवी घर पर नहीं थी। काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चला।वही रामराज का यह भी आरोप है कि जब मैं भट्ठा से फोन करता तो इसका फोन हमेशा व्यस्त रहता था।वह एक साल से किसी व्यक्ति से बात करती थी अशंका हैं कि उसी व्यक्ति के साथ भाग गई है।फिलहाल कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी ने कहा बरामदगी का प्रयास किया जाएगा।