गिरोह बनाकर अंग्रेजी शराब की दुकान में मिलावट खोरी!
बरेली मोड़ स्थित दुकान में चल रहा खेल, ग्राहकों के शिकायत करने पर किया जाता है अभद्र आचरण
झोलाछाप डॉक्टर समेत कई लोग शामिल होने की संभावना!
शाहजहाँपुर-बरेली मोड़ स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान में खुलेआम मिलावट का खेल चल रहा है! अहम बात यह है कि यहां सेल्समैन और उसके पड़ोस में झोलाछाप डॉक्टरी कर रहे एक व्यक्ति ने गिरोह बना रखा है, जो ग्राहक इसकी शिकायत करते हैं, उनके साथ मारपीट और अभद्र आचरण किया जाता है! इस संबंध में कई बार शिकायतें भी आला अधिकारियों से की जा चुकी हैं पर आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए!
भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ की ओर से जिला आबकारी अधिकारी को इस आशय से ज्ञापन सौंपा गया है! जिला आबकारी अधिकारी को दिए पत्र में बताया गया है कि बरेली मोड़ पर स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान में मिलावट का काम किया जाता है! यहां सेल्समैन और बगल में झोलाछाप डॉक्टरी कर रहे एक व्यक्ति ने गिरोह बना रखा है! उक्त लोग ग्राहकों के साथ मिलावट होने की शिकायत करने पर अभद्रता करते हैं! उन्हें धमकाते हैं कि यदि शिकायत की तो जान से मार देंगे! सभी ने जिला आबकारी अधिकारी से मामले की जांच करा कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत कराए जाने की मांग की है!
पत्र पर मंडल संयोजक अरुण दीक्षित, विवेक वर्मा, गुंजन, मनोज सक्सेना, रामवीर, शिवम सिंह, प्रवीण चौहान, आनंद दीक्षित, सागर राठौर आदि के हस्ताक्षर हैं!