डलमऊ रायबरेली-
कई माह से पुलिया टूटी है प्रतिदिन लोगों का आना जाना लगा रहता है मुख्य मार्ग पर टूटी हुई पुलिया से कई बार लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल तक जाना पड़ा कई दर्जन गांव के लोगों का आवागमन रहता है डलमऊ तहसील क्षेत्र के आंबा से चौदहमील जाने वाले मार्ग पर आंबा के पास बनी हुई पुलिया पिछले कई माह से टूटी हुई है कई बार क्षेत्रीय लोगों ने इसकी शिकायत भी उच्च अधिकारियों से की लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई इसी मार्ग से प्रतिदिन कसियापुर, जोहवा नटकी, पूरे तिलंगा, नरसवा, मखदुमपुर,लोधन का पुरवा, मधकरपुर, चौदहमील, सहित कई दर्जन गांव के लोगों का आना जाना रहता है पुलिया इतनी जर्जर है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है 2 पहिया व चार पहिया वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं रात के अंधेरे में कई बार घटनाएं भी हो चुकी है किसान नेता मनोज यादव ने बताया कि इसकी शिकायत पूर्व में पीडब्ल्यूडी से की जा चुकी है लेकिन अभी तक पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया है।