लोकेशन रायबरेली उत्तर प्रदेश
मतदाताओं का दिखा उत्साह नाव से पहुंचकर सैंकड़ों वोटरों ने किया मतदान
प्रथम चरण के चुनाव के दौरान रायबरेली में पड़ रहे मतदान को लेकर वोटरों में इस बार काफी उत्साह देखने को मिला जिले की सलोन नगर पंचायत स्थित गोरही मुहल्ले के ठीक सामने मौजूद तालाब होने के चलते वोटरों को काफी दूरी तय कर मतदान स्थल पर जाना पडता था जिसको देखते हुए तालाब में ही नाव लगा दी गई जिस पर बैठकर सुबह से ही सैंकड़ों महिला मतदाताओं ने मतदान स्थल पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बाइट :- स्थानीय ग्रामीण
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT