डलमऊ रायबरेली-
मौसी की लड़की की शादी में आए युवक और उसके दोस्त द्वारा अपनी बाइक से मिठाई लेने मुराई बाग कस्बे आते समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक द्वारा बाइक में जोरदार टक्कर मार देने पर दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जी ने आसपास के क्षेत्रीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया जहां पर बाइक चालक युवक को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया वही दूसरे
युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया मृतक युवक के शव को डलमऊ पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
फतेहपुर जनपद के दुल्लापुर ललौली ग्राम निवासी विनय कुमार 23 वर्ष अपने मित्र जगदीश 24 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से अपने मौसी की लड़की की शादी में शामिल होने के लिए अपने दोस्त जगदीश के साथ हुसैनगंज थाना क्षेत्र मैं आया था जहां से मिठाई लेने के लिए दोनों युवक मोटरसाइकिल से मुराई बाग कस्बे आ रहे थे कि तभी डलमऊ फतेहपुर मार्ग पर बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आसपास के क्षेत्रीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर विनय कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और जगदीश की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया सूचना पर मौके पर पहुंची डलमऊ पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के चाचा दिनेश कुमार द्वारा दी गई तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक और वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है