डलमऊ रायबरेली – शासन द्वारा जांच अधिकारी नियुक्त की गई खाद्य सुरक्षा अधिकारी को ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया जहां पर घायल अधिकारी का इलाज किया जा रहा है
शासन द्वारा जांच अधिकारी नियुक्त की गई खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी स्वाति सिंह जिला प्रशासन के आदेश पर कस्तूरबा विद्यालय प्राथमिक विद्यालय जूनियर विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा करने के लिए अपने निजी वाहन से साईं करीब 5:00 बजे डलमऊ जगतपुर मार्ग पर अलावलपुर गांव स्थित कस्तूरबा विद्यालय जांच के लिए जा रही थी जैसे ही वह कुटिया चौराहा पहुंची तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके वाहन में जोरदार टक्कर मार दी जिससे जांच अधिकारी स्वाति सिंह एवं उनके ड्राइवर बबलू गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है ।