पहली एनिवर्सरी पति संग साझा करने निकली महिला कांस्टेबल की दर्दनाक मौत!
असम में एयरफोर्स में तैनात पति से मिलने जा रही थी माला!
CRS तिलहर/शाहजहांपुर-चीनी मिल कर्मी की कांसटेबल बेटी की लखनऊ में उस समय सड़क हादसे में मौत हो गयी जब उसका देवर वाइक से उसे एयरपोर्ट छोड़ने जा रहा था! वह असम एयरफोर्स में तैनात अपने पति से मिल पहली एनिवर्सरी की खुशियां साझा करने जा रही थी! खबर मिलते ही मायके व ससुराल में कोहराम मच गया!
जानकारी के मुताबिक हरदोई जनपद के रहने बॉला राम गोपाल शुक्ल जो तिलहर के मोहल्ला निजामगंज में रहते हुए स्थानीय चीनीमिल में नौकरी करते हैं, उनके दो बेटी कामना व माला शुक्ला तथा बेटा पवन शुक्ला शिक्षक है! माला शुक्ला की 2016 में पुलिस में नौकरी लग गयी! वह लखनऊ में विभूतिखण्ड न्यायालय में तैनात है! 2 मई 2021 को माला की लखनऊ के जानकीपुरम निवासी एयरफोर्स में तैनात संदीप पांडेय के साथ शादी हो गयी थी! संदीप की असम में तैनाती है!
गुरुवार को सुबह माला का देवर प्रदीप पांडेय उसे वाइक से एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे था कि यूनिवर्सिटी गेट नंबर 2 के सामने अज्ञात वैगनआर की टक्कर से वाइक सवार माला शुक्ला की दर्दनाक मौत हो गई! माला अपनी पहली एनिवर्सरी पति संदीप संग साझा करने ही असम जा रहीं थी! उनकी मौत से मायके व ससुराल में कोहराम मच गया! इस हादसे की खबर उनके पति संदीप पांडेय को दे दी गयी है!
नोट-फाई फोटोमाला शुक्ला!