ऊँचाहार,रायबरेली। शादी से चंद दिनों पहले ही एक युवती अपने प्रेमी संग जेवर व नकदी लेकर फरार हो गई। मामले की सूचना कोतवाली में दी गई है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासिनी एक युवती का गाँव के ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लेकिन प्रेमिका के परिवारजनों ने प्रेमिका की रिश्तेदारी में शादी तय कर दी बताया जाता है कि 18 मई को उसकी शादी होने वाली थी। लेकिन प्रेमी और प्रेमिका साथ जीने-मरने की कसमे खा चुके थे। मंगलवार को युवती स्कूल जाने के बहाने प्रेमी संग फरार हो गई। युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री घर से 75000 रुपये की नकदी व 90846 रुपये के जेवर भी अपने साथ लेकर फरार हुई है। इस बावत फरार युवती के पिता ने कोतवाली में मामले की लिखित शिकायत की है। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
RAEBARELI
CORRESPONDENT