दिन और रात, कुल मात्र 7 घंटे बिजली सप्लाई में भी उपभोगता पुलिस की नज़र में!
(CRS इमरान साग़र की क़लम से)
शाहजहाँपुर-24 घंटे बिजली पूर्ती वादा निभाने में आखिर कहाँ चूक हुई कि दिन और रात में कुल 7 घंटे ही बिजली आपूर्ती मिल रही है और वह भी इस तरह से कि इंवर्टर भी चार्ज नही हो सकता जिससे बिजली न होने पर काम चला लिया जाए!
बिजली सप्लाई सिस्टम में कहाँ कमी रह गई की खोज को छिपाने के लिए विभाग बिजली चोरी पकड़ने की आड़ में पुलिस टीम के साथ गली गली बिजली चोरी पकड़ने के नीम पर उपभोगताओं को सिर्फ प्रताणित करता नज़र आ रहा है!
सनद रहे कि बिजली की इस अघोषित कटौती के सम्बन्ध में मै अपनी बाल पोस्ट के माध्यम से अनेके बार आगाह कर चुका हूँ परन्तु समय रहते इसकी जरुरत महसूस न होने का खामियाजा आज धरना प्रदर्शन का रूप ले रहा है जबकि 40 और 42 डिग्री सेल्सियत तापमान में यह सब करने के लिए कितना जोखिम का काम है इसका इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि बिजली सप्लाई मात्र 7 घंटे लगभग ही मिल रही है और बिल भार पूरा भरने के बाद नफा पूर्ती मांग के लिए चिलचिलाती धूप में धरना प्रदर्शन भी!
चुनाव जीतने के बाद 200 युनिट तक बिजली मुफ्त देने का वादा भले ही राजनीति पार्टियाँ करती रही लेकिन अब उस बादे को जनता के साथ किस तरह निभाया जा रहा है इसकी बानगी आज हर किसी के सामने है! एक ओर जहाँ मीडिया के माध्यम से बिजली की लगातार बढ़ती किल्लत दिखा रही थी तो वहीं साथ साथ दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियाँ प्रदेश का चुनाव जीतने के लिए 200 से 300 युनिट बिजली मुफ्त देने का जनता से वादा भी करती आ रही थी हालांकि मीडियी ने इसमें भारतीय जनता पार्टी को शामिल दिखाया जिसका नमूना आज प्रदेश भर के सामने अघोषित कटौती के रूप में सामने है!