पुलिस ने बाल अपराधी को भेजा जेल।
गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली गदागंज पुलिस के द्वारा अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया बाल अपराधी निवासी पूरे बरेथ मजरे सुदामापुर धर्मेंद्र लोध उर्फ योगेंद्र पुत्र देशराज जिसके विरुद्ध थाना गदागंज में अपराध अभियोग पंजीकृत था अपराध संख्या 107/ 23 बाल अपराधी के विरुद्ध धारा 376/ 452/ 506 पंजीकृत किया गया था गदागंज पुलिस ने अपराधी को बरेथ गांव से गिरफ्तार कर रायबरेली जिला न्यायालय जेल भेज दिया है गिरफ्तार करने वाली टीम दरोगा रवि कुमार सिंह, सिपाही राजीव कुमार, सुशील कुमार बाल अपराध धर्मेंद्र लोध उर्फ योगेंद्र उम्र 17 वर्ष को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय जिला जेल भेजा गया है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT