CRS AGENCY। दुनिया में कई तरह के कीड़े-मकोड़े पाए जाते हैं, जिनमें से कुछ तो ऐसे भी होते हैं, जो अगर काट लें तो सीधे अस्पताल ही पहुंचा देते हैं. हालांकि ऐसे खतरनाक कीड़े आमतौर पर जंगली इलाकों में ही देखने को मिलते हैं, लेकिन कई बार ये कीड़े उड़ते-उड़ते इंसानी बस्तियों तक भी पहुंच जाते हैं और फिर बीमारियां फैलाना शुरू कर देते हैं. हालांकि ऐसा बहुत कम ही होता है कि कीड़ों के काटने से किसी की जिंदगी खतरे में पड़ जाए, पर अमेरिका के टेक्सास के रहने वाले एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है, जिसके बारे में जानकर ही शायद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
मामला कुछ यूं है कि शख्स को एक छोटे से कीड़े ने काट लिया था, लेकिन उसके बाद तो उसकी जिंदगी में ऐसा भूचाल आया कि वह मरते-मरते बचा, उस कीड़े के काटने की वजह से ही उसे एक बेहद गंभीर बीमारी हो गई और फिर बाद में उसके हाथ और पैर को काटकर शरीर से अलग करना पड़ा। शख्स का नाम माइकल कोलहॉफ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे टाइफस (Typhus) नाम की बीमारी हुई है और ये बीमारी एक छोटे से परजीवी कीड़े के काटने से इंसान को हो जाती है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके इलाज में करीब 52 लाख रुपये खर्च हुए, चूंकि उनके परिवार के पास इतने पैसे तो थे नहीं, ऐसे में उन्होंने फंडिंग के जरिये इतने पैसे जुटाए और माइकल का इलाज करवाया।