CRS AGENCY। गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 5 साल का मासूम बच्चा कार में लॉक हो गया। इसी बीच कार में चाइल्ड लॉक लग गया। अंदर करीब एक घंटे तक वह दम घुटने से वह छटपटाता रहा, मगर घरवाले बेखबर रहे। बाद में जब घरवालों को भान हुआ तो वे उसे खोजने लगे। कार में उसकी हालत देखकर घर के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। कार के शीशे पर उसके पंजों के निशान उसकी छटपटाहट को बयां कर रहे थे। सांस चलती देख परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। अब घरवाले उस समय को कोस रहे हैं, जब मासूम उनकी नजरों से बचकर घर से बाहर हो गया।
कैंट इलाके के बिलंदपुर के रहने वाले रिंकू सिंह का बेटा अयान (5) रविवार होने की वजह से स्कूल में नहीं गया था। HP स्कूल में LKG क्लास में पढ़ने वाला बेटा तेज धूप में छत पर गया तो मां ने डांटकर नीचे जाने को कह दिया। फिर वह नीचे आया और मोबाइल पर गेम खेलने लगा।
इसी दौरान उसकी बुआ का फोन आया तो मां ने उसे मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया। इसके बाद अयान, मां से दादी के पास जाने की बात कहते हुए घर से निकल गया। दरअसल, वह दादी के कमरे के बाहर जाकर दरवाजा खुलवाता था। घर से निकलने के बाद वह दादी के कमरे की खिड़की के पास जा रहा था, लेकिन इसी बीच उसे कार दिख गई। कार लॉक न होने की वजह से अयान उसमें बैठ गया। कार का चाइल्ड लॉक होने से अयान उसमें बंद हो गया। सुबह 10.35 पर कार में बंद हुए अयान ने बाहर निकलने की हरसंभव कोशिश की होगी, ऐसा कार के अंदर के हालात से पता लगता है। बाद में लोगों से पता लगा कि कार का हाॅर्न भी बजा था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।