CRS AGENCY। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त आज 64 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 29 जुलाई 1959 को हुआ था। इस खास मौके पर उनकी वाइफ मान्यता दत्त ने एक वीडियो शेयर कर उन्हें बधाई दी है। मान्यता ने संजू बाबा के साथ कई फोटोज का एक रील वीडियो बनाकर शेयर किया है। जिसमें दोनों रोमांटिक अंदर में नजर आ रहे हैं। उनके घर के बाहर फैंस का हुजूम पूरा दिन उमड़ा रहा। संजू ने अपने फैंस का अभिवादन करते हुए उनके साथ सेल्फी ली।
मान्यता ने वीडियो को शेयर करते हुए एक लम्बा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे। आप मेरे लिए जो कुछ भी करते हैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। इतना अमेजिंग होने के लिए आपका शुक्रिया। आप जैसे है वैसे ही रहने के लिए भी शुक्रिया। उम्मीद करती हूं आपका आने वाला साल और अच्छा हो। आपकी जिंदगी में आकर काफी ब्लेस्ड फील करती हूं’। संजय दत्त और मान्यता दत्त ने 2008 में शादी की थी। दोनों जुड़वां बच्चों शाहरान और इकरा के माता-पिता हैं। संजय ने मान्यता से तीसरी शादी की है। मान्यता संजय से लगभग 19 साल छोटी हैं। मान्यता से पहले संजय की पत्नी रिया पिल्लई थीं जिनसे उनका तलाक हो गया था। इससे पहले संजय की पहली पत्नी ऋचा शर्मा थीं जिनका ब्रेन ट्यूमर के चलते उनका निधन हो गया था। ऋचा ने 10 दिसंबर,1996 को दुनिया को अलविदा कह दिया।