मामला रायबरेली के नगर पालिका का है जहां पर नगर पालिका की रोड जिसे 66 फ़ीट की रोड के नाम से भी जाना जाता है हल्की सी बारिश में तालाब में तब्दील हो जाती है क्योंकि नगर पालिका से आने वाली कूड़ा की गाड़ियो के कारण पूरी रोडो में गड्ढे बने या गड्डे में रोड कुछ पता नहीं चलता है इसी रोड के आस पास और आने जाने तकरीबन हजारो घर बने है और यही एक मात्र रोड जिससे सभी कूड़े की गाड़िया और लोगो का आना जाना रहता है नगर पालिका के ईओ साहब भी कई बार आ चुके है पर किसी को इस रोड की परवाह नहीं है यही नहीं कुछ महीने पहले इस रोड पर कूड़े की गेडियो को रोक कर जाम लगाया गया था जिसपर एसडीएम और थाना प्रभारी महोदया जी आई और रोड को और कूड़े की गेडियो के बारे में बताया की जल्द से जल्द रोड ठीक होगी और कूड़ा कूड़ानिस्तारण में जाएगा लेकिन आज तक येसा नहीं हुआ इन तस्वीरों में देख सकते है किस प्रकार लोग जान जोखिम में डाल कर आ और जा रहे है
RAEBARELI
CORRESPONDENT
CONTACT- 8090305070