विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का लगाया आरोप।
ऊंचाहार। पूरे कुशल निवासी महिला ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का आरोप लगाते हुए सास, ससुर, देवर के खिलाफ कोतवाली में नामजद प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
पूरे कुशल गांव निवासी पूजा देवी का कहना है कि करीब दो वर्ष पूर्व जुगराजपुर गांव में बुधराम के बेटे ओमप्रकाश के साथ उसकी शादी हुई है। पिता ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दहेज का सारा सामान भी ससुरालियों को दिया था। शादी के बाद से ही ससुराली जनों ने बात-बात पर ताने मारते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी थी। जिसमें उसके दाएं कान का पर्दा फट गया और कान बहने लगा। इसके कुछ दिन बाद पति ओमप्रकाश ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर बाया हाथ तोड़ डाला। और इलाज भी नहीं करा रहे थे। कुछ दिन बाद पति ने विदेश जाने का बहाना बताते हुए उसके गहने भी सुनार के यहां गहेन रखवा दिया। अब कहते हैं कि तुमने गहने बेच डाले। महिला का यह भी आरोप है कि पति समेत ससुराली जनों द्वारा जानमाल की धमकी देते हुए दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल व सोने की चेन, अंगूठी की मांग की जा रही है। जिसको लेकर उसे घर से भी निकाल दिया गया है। कोतवाली प्रभारी आदर्श सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। दोषी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।