प्राथमिक विद्यालय बेवली
सलोन, रायबरेली । देश की आजादी के 76 वर्ष पूरे कर 77वें वर्ष में प्रवेश करते हुए आज विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के प्राथमिक विद्यालय बेवली मे मनाया गया। आजादी के इस अमृत महोत्सव में “मेरी माटी, मेरा देश” की थीम की झलक दिखी। आजादी के इस पर्व पर विद्यालय परिसर को अत्यंत भावपूर्ण ढंग से सजाया गया था। विद्यालय का भव्य भवन तिरंगे से आवृत्त दिव्यता को प्राप्त हो रहा था। विद्यार्थियों द्वारा अपनी विविध कलात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से देश के स्वातंत्र्य वीरों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नृत्य गीत “हम लोगों को समझ सको तो समझो दिलवरजानी….।”मोहक रहा। आराध्या सिंह साध्वी सिंह गौरी आदि के द्वारा प्रस्तुत ध्वज गान, अक्षरा, मानवी रिद्धिमा आदि द्वारा प्रस्तुत एक लंबी गीत श्रृंखला “मैं रहूं ना रहूं ये भारत रहना चाहिए” पर आधारित सामूहिक नृत्य बेहद आकर्षक रहा । ” ,पंजाबी, र तथा अंत में बच्चों द्वारा प्रस्तुत ” विशेष आकर्षण के केन्द्र रहे। छात्रों की ओर से अदिति तिवारी व हेड गर्ल मानसी गुप्ता तथा हेड ब्वाय की ओर से व्याख्यान एवं ऐतिहासिक जानकारी दी गई। भगवान शिव की तिरंगे के रूप में उपस्थिति परिसर में एक नयापन दिखा रही थी। आज के इस महोत्सव की शुरूआत विद्यालय की प्रधानाचार्या इंचार्ज प्रधानाध्यापक रामजी सरोज द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा की आज हमें जो आजादी प्राप्त है वह सन 1947 के पहले नहीं थी, तब हम अपनी इच्छा अनुसार न बोल सकते थे, न पढ़ सकते थे, न पहन सकते, किंतु आज हमें यह सारी स्वतंत्रता प्राप्त उन्होंने विद्यार्थियों शिक्षकों कर्मचारियों एवं समस्त क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर ग्राम प्रधान समरीन बानो अध्यापक अजीत कुमार सलीहा बानो प्रधानाध्यापक इंचार्ज रामजी सरोज राम जी पांडेय गांव के अन्य लोग आदि लोग उपस्थित रहे
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT