गुमशुदा युवक मिलने से परिवार में दौड़ी खुशी की लहर।
CRS रायबरेली- गदागंज थाना क्षेत्र के मखदुमपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम काकोरान मजरे सुदामापुर निवासी असलम हाशमी पुत्र रियाज आलम दिनांक 12- 8-2023 शमय तक़रीबन सुबह 9:00 बजे घर से घूमने चौराहे पर गया था जब देर शाम तक युवक घर नहीं लौटा तो परिवार जनों को चिंता हुई उन्होंने युवा की तलाश शुरू की पास-पड़ोस के लोगों से पूछा साथ ही रिश्तेदारी में पता किया जब ढूंढने के बाद जब युवक का कोई सुराग नहीं लगा तो युवक के पिता ने थाना गदागंज में तहरीर देकर दिनांक 15 -8 -2023 को गुमशुदगी दर्ज कराई जिसके बाद चौकी प्रभारी रवि सिंह ने गुमशुदा युवक की तलाश शुरू की चौकी प्रभारी रवि सिंह ने तीन दिन के भीतर ही युवक का पता लगाकर गुमशुदा युवक असलम हाशमी को सकुशल परिवार जन को सुपुर्द किया युवक को बरामद करने वाली टीम में उप निरीक्षक रवि सिंह के साथ हेड कांस्टेबल राधे कृष्णा पांडे कांस्टेबल विवेक कुमार कांस्टेबल राजीव कुमार की अहम भूमिका रही वही गुमशुदा युवक के मिल जाने से परिवारजनों में खुशी व्याप्त है साथ ही गुमशुदा युवक के परिवारजनों ने गदागंज पुलिस व चौकी प्रभारी मखदुमपुर का धन्यवाद व्यक्त किया l